अभिनेत्री रवीना टंडन की यह फिल्म बेटी के साथ हुए गैंगरेप और माँ के बदले की कहानी है. इस फिल्म में रवीना टंडन ने विद्या चौहान और उनकी बेटी अलीशा खान ने टिया की भूमिका निभाई है. रवीना की यह फिल्म आज रिलीज़ हुई है और इस फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म से रवीना ने बॉलीवुड में ना सिर्फ दमदार वापसी की है बल्कि ऐसी इंडस्ट्री जहाँ पुरुषों का वर्चस्व है वहां दिखाया है कि कैसे एक महिला कलाकार अपने दम पर दर्शकों को बाँध कर रखने की क्षमता रखती है.
फिल्म की कहानी पर एक झलक :
- फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है कि मां और बेटी स्कूल के फंक्शन से फ्री होकर घर की तरफ जाते है लेकिन रास्ते में कुछ लोग उनकी गाड़ी रोककर उनका अपहरण कर लेते है.
- अपूर्व मलिक और उनके साथी मिलकर उन दोनों के साथ गैंगरेप करते है.
- फिल्म में अपूर्व मिनिस्टर का बेटा होता है जिसके कारण पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है.
- पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर एक मां यानि विद्या चौहान जाग उठती है.
- अपने और बेटी के साथ हुए दुष्कर्म का बदला उन पांचो आरोपियों से एक एक करके लेती है.
- इस फिल्म में रवीना टंडन एक बार फिर दमदार अवतार में दिखाई दी है.
- जब एक मां जिद पर आती है तो दुष्टों का संहार निश्चित होता है.
- फिल्म में रवीना टंडन असल मायने में ‘माँ’ के किरदार को जीवंत कर दिया है
- वही फिल्म में मधुर मित्तल द्वारा निभाया गया नेगटिव किरदार भी काफी अच्छा था.
- पर पूरे फिल्म के दौरान रवीना टंडन आकर्षण का केंद्र बनी रहीं
- इस फिल्म का डायरेक्शन, डायलॉग्स कमाल के है और इस फिल्म के कई सीन्स ने दर्शकों को अपनी और आकर्षित किया.
मातृ फिल्म कास्ट: रवीना टंडन, दिव्या जगदाले, मधुर मित्तल, अलीशा खान, अनुराग अरोड़ा, रुशद राणा.मातृ फिल्म निर्देशक: अशतर सईदमातृ स्टार रेटिंग: 4.5/5