बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का आज जन्मदिन है. शाहरुख आज 51 साल के हो गए हैं.जो निम्न मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में जन्मे थें और देखते ही देखते आज बॉलीवुड के किंग खान बन गए हैं. उस वक़्त शायद खुद शाहरुख ने भी कभी सपने में नहीं सोचा होगा कि वें एक दिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करेंगे. लेकिन शाहरुख़ से बॉलीवुड का बादशाह बनना उनके लिए इतना आसान नहीं था.
शाहरुख़ की पहली कमाई थी 50 रूपए :
- आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख़ की पहली कमाई 50 रूपए थीं.
- जो इन्होनें दिल्ली में आयोजित पंकज उदास के कॉन्सर्ट में काम कर कमाई थीं.
- जब शाहरुख़ मुंबई आये थें तो इनके पास मात्र 1,500 रूपए थें.
- एक्टर-प्रोड्यूसर विवेक वासवानी को शाहरुख़ के मेंटर के तौर पर जाना जाता है.
- संघर्ष के दिनों में शाहरुख़ के पास रहने को घर तक नही था तब विवेक ने उन्हें रहने की जगह दी थीं.
- विवेक ने ही शाहरुख़ को यश चोपड़ा कैंप में एंट्री दिलाने में मदद की थी.
पहली फिल्म के लिए मिले 25 हज़ार रूपए :
- शाहरुख़ ने बतौर एक्टर फिल्म ‘कभी हाँ कभी ना’ को साइन किया था.
- जिसके लिए शाहरुख़ को 25 हज़ार रूपए मिलें थें.
- यहाँ तक कि इस फिल्म की रिलीज़ के पहले शाहरुख़ ने मुंबई के एक सिनेमाघर में टिकटें भी बेची थीं.
- मगर फिल्म ‘दीवाना’ के रिलीज़ होते ही शाहरुख की पूरी दुनिया ही बदल गयी.
- इस फिल्म से शाहरुख ने पूरी दुनिया को ही दीवाना बना दिया.
खुद हासिल की सफलता :
- पिता की मौत के बाद कम उम्र में ही शाहरुख़ पर घर की सारी जिम्मेदारियां आ गयी थीं.
- जिन जिम्मेदारियों ने शाहरुख़ को मजबूती से आगे बढ़ने की भी प्रेरणा दी.
- पिता की मौत के बाद इनका पूरा परिवार सदमें में आ गया था.
- जिसके बाद शाहरुख़ दिल्ली से मुंबई आ गयें थें जहाँ पर शाहरुख़ ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की.
- शाहरुख़ ने धीरे-धीरे ही सही, एक के बाद एक जो सफलता की सीढि़यां चढ़नी शुरू कीं.
- तो फिर कभी पीछे मुड़कर देखने की नौबत नहीं आई.
गरीबी से डर लगता है :
- एक मौके पर शाहरुख ने करीब 800 छात्रों के सामने र्इमानदारी से स्वीकार किया था कि वो गरीब नहीं होना चाहते.
- शाहरुख़ ने कहा ‘मैं वास्तव में असफलताओं से डरता हूँ.
- निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से होने की वजह से मैंने कई असफलताएं देखी हैं.
- किराया नही चुका पाने के कारण हमें सड़क पर फेंक दिया गया था.
- इसलिए मुझे गरीबी से डर लगता है क्योंकि इसमें तनाव महसूस होता है.
आज सब कुछ है शाहरुख़ के पास :
- शाहरुख टीवी, फिल्मों, विज्ञापन के साथ प्रोडक्शन के फील्ड में भी काम करतें हैं.
- इसके अलावा शाहरुख की अपनी एक आईपीएल क्रिकेट टीम ‘कोलकाता नाईट राइडर्स’ भी है.
- शाहरुख की महंगी संपत्तियों में उनका मुंबई स्थित घर ‘मन्नत’ और दुबई में ‘सिग्नेचर विला’ भी शामिल हैं.
- साथ ही दिल्ली और लंदन में भी शाहरुख़ के लग्जरी घर हैं.
- शाहरुख के पास रॉल्स-रॉयस,बीएमडब्ल्यू,लैंड क्रूजर जैसे महंगे ब्रांड की गाड़ियां भी हैं.
- इतना सब कुछ होने पर ही शाहरुख़ दिल खोल कर चैरिटी भी करते हैं.
शाहरुख़ करना चाहतें थें काजोल से शादी :
- शाहरुख़ खान और काजोल के बीच काफी अच्छी दोस्ती है.
- जिसकी शुरुआत ‘बाजीगर’ फिल्म से हुई थीं जो आज तक कायम है.
- इनके बीच रील और रियल लाइफ दोनों में ही गजब की केमिस्ट्री देखने को मिलती है.
- शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर वह शादीशुदा नहीं होते तो काजोल से शादी कर लेतें.
- दोनों को लोगों ने फिल्म ‘दिलवाले’ में काफी पसंद किया था.
यह भी पढ़े :B’Day Special: SRK का विलन से बॉलीवुड का ‘बादशाह’ बनने का सफ़र