अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी एक नई लहर का बहुत अच्छा उदाहरण है जो उपन्यास के अवसरों का प्रयोग करने और देने का है. अनुष्का शर्मा ने प्रोडक्शन कंपनी गैर कहानियों के उद्देश्य से क्लीन स्लेट फिल्मों की शुरूआत की. उन्होंने एनएच 10 के बाद बड़ा जोखिम उठाया है. उस फिल्म में अनुष्का शर्मा की एक्टिंग को बहुत सराहा गया था.
इस फिल्म में चौथे दिन कमाएं इतने करोड़ :
- फिल्लौरी ने चार दिनों में 17.27 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
- यह फिल्म 21 करोड़ रुपये के एक किफायती बजट पर बनाई गई थी.
- और उपग्रह और संगीत अधिकारों से पहले ही 12 करोड़ कमा चुकी है.
- इस फिल्म ने पहले दिन 4.02, दूसरे दिन 5.20, तीसरे दिन 6.03 और चौथे दिन 2.02 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
#Phillauri takes a dip on Mon… Fri 4.02 cr, Sat 5.20 cr, Sun 6.03 cr, Mon 2.02 cr. Total: ₹ 17.27 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2017
- अनुष्का शर्मा इस फिल्म में अभिनेत्री के साथ ही निर्माता भी बन गयी है.
- अनुष्का इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक है.
- जिन्होंने अभिनेत्री होने के साथ ही प्रोडक्शन में भी शुरुआत कर रही है.
- उनकी यह फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित है.
- जिसमे अनुष्का अपने पिछले जन्म के कुछ अधूरे रह गए कार्यों को पूरा करती है.
- फिल्म में उनके साथ सूरज शर्मा और दिलजीत मुख्य भूमिका में है.
यह भी पढ़ें : ‘नच बलिये-8’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती है बॉबी डार्लिंग!