पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आई अभिनेत्री सनी लियोन के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. इस बॉलीवुड अभिनेत्री को दुनिया की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है.
बीबीसी ने बनाई यह सूची-
- इस साल बीबीसी ने हाईप्रोफाइल और ताकतवर महिलाओं की सूची में आन्ट्रप्रनर, इंजीनियर, स्पोटर्सवुमन, बिजनेस वुमन, फैशन आईकन और आर्टिस्टों को शामिल किया है.
- इनमे 20 साल की स्टूडेंट से 105 साल की एनवायरनमेंटालिस्ट शामिल है.
- इस लिस्ट में सनी के अलावा भारत की चार और महिलाओं के नाम है.
- इनमें गौरी चिंदारकर (सांगली, महाराष्ट्र), मल्लिका श्रीनिवासन (चेन्नै), नेहा सिंह (मुंबई) और सालुमरदा थिमक्का (कर्नाटक) शामिल हैं.
- इस सूची में सनी के अलावा गायिका और गीतकार एलिसिया किस, अमेरिका की गोल्ड मेडलिस्ट जिमनास्ट सिमोनी बेलिस के साथ ही फ्रांस की राजनेता रजीदा डेटी भी शामिल हैं.
5 सालों से बॉलीवुड में है सनी-
- सनी लियोनी पिछले पांच साल से बॉलीवुड में सक्रिय हैं.
- उन्होंने वर्ष 2011 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भाग लिया था.
- इसके साथ ही उन्होंने मनोरंजन दुनिया में कदम रखा था.
- रियलिटी शो के बाद उन्होंने बॉलीवुड में काम किया.
- उन्होंने ‘जिस्म 2’, ‘जैकपॉट’ और ‘एक पहेली लीला’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.