Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

गणतंत्र दिवस पर पहली बार 10 देशों के गणमान्य होंगे मुख्य अतिथि

राजधानी दिल्ली में इस बार गणतंत्र दिवस बेहद खास होने जा रहा है। ऐसा पहली बार है जब इस समारोह में 10 देशों के प्रतिनिधियों निमंत्रण भेजा गया है। दरअसल इसके पीछे सरकार की सोच अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत की छवि मजबूत करना है।

ऐसा पहली बार है जब एक साथ 10 देशों को भारत के गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। अभी तक सिर्फ एक या दो ही राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया जाता रहा है। जिन 10 देशों को न्यौता भेजा गया है उनमें ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम शामिल हैं। इन सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

म्यांमार की सर्वोच्च नेता और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आंग सान सू की को भी मुख्य अतिथि के तौर बुलाया गया है। ब्रुनेई के सुल्तान हसनअल बोल्किया को निमंत्रण भेजा गया है। इससे पहले वो 2012 में भारत आए थे।

उस समय आसियान देशों का सम्मेलन था। कंबोडिया के पीएम हुन सेन भी आएंगे।

उनसे पहले किंग नोरोडोम 1963 को भारत आए थे।

ये भी पढ़ें : गोरखपुर दंगे: CM बनेंगे पक्षकार, मीडिया भी घेरे में!

इंडोनेशिया के राष्ट्राध्यक्ष को तीसरी बार भारत के गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि बनने का मौका मिला है।

थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रायुत चान-ओ-चा पूर्व प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा के बाद दूसरे पीएम होंगे ।

जो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुयान फुक को भी भारत आने का न्यौता मिला है।

चीन इससे चिढ़ सकता है क्योंकि उसे हमेशा से ही भारत और वियतनाम के संबंधों से दिक्कत रही है।

1989 में जनरल सेक्रेटरी न्गुयेन लिन्ह भी भारत आ चुके हैं।

पहली बार लाओस के किसी प्रधानमंत्री को गणतंत्र दिवस में आने का न्यौता भेजा गया है।

फिलीपींस के राष्ट्रपति ड्रिगो दुतेर्ते को निमंत्रण दिया गया है।

ये भी पढ़ें : कानपुर: ‘आकाश आई लव यू’ लिखकर फंदे से झूल गई प्रेमिका!

वह भारत के गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने वाले पहले फिलीपींस के नेता होंगे।

उनसे पहले  1950 में राष्ट्रपति सुकर्णो और साल 2011 में राष्ट्रपति सुसीलो बामबांग युधोयोनो आए थे।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग को निमंत्रण मिला है।

1954 में पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग भी भारत के गणतंत्र दिवस में हिस्सा ले चुके हैं।

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक को भी 26 जनवरी को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

 

Related posts

मध्यप्रदेश: हॉस्टल में मिला विस्फोटक, उज्जैन में धमाका करने की थी साजिश

Kumar
9 years ago

बैंक नोट प्रेस से लाखों की गड्डी चोरी होते ही हुए खुलासे

Praveen Singh
7 years ago

Some lesser known facts about MSP and farm bills that has potential to change India’s agriculture sector

Desk
4 years ago
Exit mobile version