आने वाले त्यौहार होली के मद्देनजर बैंकों में लगातर छुट्टी रहने वाली है. जिसके कर्ण आपको कैश की किल्लत का भी सामना करना पड़ सकता है. शनिवार 11 मार्च से 14 मार्च तक बैंक चार दिन के लिए बंद रहेंगें. अगर आपको कैश की ज़रूरत है तो अभी निकाल लीजिये वरना आपको दिक्कत हो सकती है.
लम्बी छुट्टी की वजह से कैश की किल्लत
- अगर आप सोच रहे कि एटीएम पर निर्भर रहकर गुज़ारा हो जाएगा तो
- आप गलत हैं. एटीएम में भी पैसों की कमी देखने को मिल सकती है.
- इसलिए जो भी काम है होली से पहले निपटा लें.
- 11 मार्च को दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद.
- 12 को रविवार है 13 और 14 मार्च को होली के कारण छुट्टी रहेगी.
- 14 मार्च को केवल बिहार के बैंक बंद रहेंगें.
- बाकी राज्यों में तीन दिवसीय छुट्टी है.
एटीएम पर ना रहे निर्भर
- नोटबंदी लागू होने के पश्चात अभी कैश की कमी बरकरार है.
- होली की वजह से खर्चे में बढ़ोतरी भी होगी.
- ऐसे मौकों पर आप एटीएम पर निर्भर ना रहे तो बेहतर होगा.
- या तो अभी ही बैंक से पैसे निकाल लें या फिर डिजिटल बैंकिंग पर निर्भर रहे.
- बैंक में काम करने वालों के लिए तीन दिन की छुट्टी से उनकी होली तो हैप्पी हो गयी है.