भारत के इतिहास का हर एक दिन स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास की किताब में लिखा जा चुका है. यहाँ पर पैदा होने वाले शूरवीरों की कहानी सुनने वालों को जीवन की एक नयी दिशा प्रदान करती है. यही नहीं इन सभी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी मार्गदर्शन से कम नहीं है.
कारगिल युद्ध सम्बंधित भारत ने पेश किया था टेप :
- कारगिल युद्ध एक ऐसा युद्ध था जिसे आज भी याद करो तो पाकिस्तान की धूर्तता पर क्रोध आता है.
- यह युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच तब हुआ था जब उनके द्वारा लगातार घुसपैठ की जा रही थी.
- आपको बता दें कि इस युद्द से पहले भारत ने इस दौरान करीब 23 घुसपैठियों को मार गिराया था.
- यह घुसपैठ जम्मू-कश्मीर के बटालिक और द्रास सेक्टर में की गयी थी जिसे भारत ने नाकाम कर दिया था.
- बता दें कि इस दौरान सेना को भी बहुत बड़ा नुक्सान हुआ था जिसमे 15 जवान शहीद हो गए थे.
- आपको बता दें कि इसके बाद भी पाकिस्तान बाज़ नहीं आया था जिसके चलते कारगिल युद्द को अंजाम दिया गया था.
- बता दें कि आज ही के दिन सन 1999 में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्द के सबूत पेश किये गए थे.
- इस सबूत में कारगिल से जुड़े कुछ टेप भारत के हाथ लगे थे जिन्हें भारत ने पेश किया था.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1907 में आज ही के दिन प्रसिद्ध हिंदी लेखक शांतिलाल जीवललाल गांधी का गुजरात के मेहहाबादबाद में जन्म हुआ था.
- 1930 में आज ही के दिन एक चक्रवर्ती तूफान ने हिमत्तनगर गुजरात के पास रेल से एक ट्रेन उड़ा दिया था,
- इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई और घायल हो गए थे.
- 1932 में आज ही के दिन प्रसिद्ध व्यवसायी मीनू मोदी का जन्म हुआ था.
- 1984 में आज ही के दिन सिखों की फ़ौज में से 574 सिखों को गिरफ्तार कर लिया गया था.