भारत का इतिहास अपने आप में कई महत्ता लिए हुए है. जिसके तहत इस देश का प्रत्येक दिन बहुत ख़ास है. इतिहास के पन्ने कई ऐसे राज़ अपने अंदर छुपाये है. जिनपर से जब पर्दा उठता है तो कई ऐसे वाक्या सामने आते हैं जिन्हें जानकर ना केवल देश के प्रति सम्मान जगता है, बल्कि और जानने का कौतूहल भी जाग उठता है. आइये जानते हैं आज के दिन की इतिहास में क्या महत्ता है.
दादा साहेब फाल्के का आज हुआ था निधन :
- हिंदी सिनेमा में जान फूंकने वाले दादा साहेब फाल्के का आज ही के दिन दुखद निधन हुआ था.
- बता दें कि आज ही के दिन वर्ष 1944 में हिंदी सिनेमा ने अपने पिता को खो दिया था.
- आपको बता दें कि भारत को पहली फिल्म देने वाले दादा साहेब ही थे.
- उनके द्वारा बनाई गयी फिल्म राजा हरिश्चंद्र आज भी सभी को याद है.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1927 में आज ही के दिन भारत से नेपाल के लिए पहली रेल चलाई गयी थी.
- 1931 में आज ही के दिन वायसरॉय लार्ड इरविंग पहली बार महात्मा गाँधी से मिले थे.
- 1962 में आज ही के दिन भारत के जनरल इलेक्शन का तीसरा चरण हुआ था.
- 1969 में आज ही के दिन मिर्ज़ा ग़ालिब की समाधि के पोस्टल स्टाम्प जारी हुए थे.
- 1980 में आज ही के दिन 20वीं सदी का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा गया था.
- 1994 में आज ही के दिन अहमदनगर में पहला मिलिट्री म्यूजियम बनाया गया था.