भारत का इतिहास अपने-आप में ख़ास है इस देश का प्रत्येक दिन एक नयी खोज नयी सोच को दर्शाता है. भारत के इतिहास में कई ऐसे पन्ने हैं जिनपर से जब पर्दा उठता है तो म भारत की उपलब्धियां सामने आती है. भारत हमेशा से ही इतिहास को लेकर एक गौरवान्वित देश रहा है. यहाँ का इतिहास हर दिन कुछ अलग लेकर आता है.
जाने आज के दिन इतिहास में होने वाली गतिविधियाँ :
- 1782 में आज ही के दिन मराठा व ईस्ट इंडिया कंपनी और एंडरसन(अंग्रेज़) के बीच सल्ब्य संधि पर हस्ताक्षर हुए थे.
- 1955 में आज ही के दिन इंडियन स्टैण्डर्ड इंस्टिट्यूट(ISI) ने भारत में काम की शुरुआत की थी,
- इस इंस्टिट्यूट के गठन का मुख्य कारण भारत में बनने वाली वस्तुओं की क्वालिटी का निर्धारण करना था.
- 1959 में आज ही के दिन दलाई लामा(XIV) ने तिब्बत को छोड़ दिया था.
- दरअसल यह कदम उन्होंने चीन के तिब्बत पर अदिग्रहण के बाद उठाया था.
- 1991 में आज ही के दिन भारत का पहला स्वचालित उपग्रह IRS-IA अपने तीन साल पूरे कर एक सफल परीक्षण बन गया था.
- 2000 में आज ही के दिन लालू प्रसाद यादव पर आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कार्यवाई हुई थी.
- बता दें कि इस कार्यवाई के लिए बिहार के तत्कालीन राज्यपाल वीसी पाण्ड्य ने आदेश दिए थे.