भारत का इतिहास अपने-आप में ख़ास है इस देश का प्रत्येक दिन एक नयी खोज नयी सोच को दर्शाता है. भारत के इतिहास में कई ऐसे पन्ने हैं जिनपर से जब पर्दा उठता है तो म भारत की उपलब्धियां सामने आती है. भारत हमेशा से ही इतिहास को लेकर एक गौरवान्वित देश रहा है. यहाँ का इतिहास हर दिन कुछ अलग लेकर आता है.
आज़ाद हिन्द फ़ौज ने पहली बार फहराया था तिरंगा :
- 1944 में आज ही के दिन देश की आज़ाद हिन्द फ़ौज ने पहली बार देश में तिरंगा लहराया था.
- आपको बता दें कि आज़ाद हिन्द फ़ौज नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित की गयी थी.
- इस दिन की महत्ता को देखते हुए मशहूर फिल्म निर्देशक बिमल रॉय द्वारा एक फिल्म भी बनायीं गयी थी.
- बता दें कि इस फिल्म का नाम उन्होंने पहला आदमी रखा था.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1848 में आज ही के दिन प्रभाकर नामक अखबार में शतपत्र कौलम शुरू किया गया था.
- 1935 में आज ही के दिन अंग्रेज़ी हुकूमत द्वारा 20,000 मुसलमानों पर गोलियां चलवाई गयी थीं.
- बता दें कि इस हमले में करीब 23 मुसलमान मारे गए थे.
- 1954 में आज ही के दिन देश में पहला हेलीकॉप्टर चलाया गया था.
- 1962 में आज ही के दिन राज केलकर म्यूजियम को जनता के लिए खोल दिया गया था.
- 1972 में आज ही के दिन भारत व बंगलादेश ने शांति प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये थे.
- 1997 में आज ही के दिन बीजेपी व बसपा के गठबंधन से उत्तरप्रदेश में सरकार बनी थी.
- 1998 में आज ही के दिन गठबंधन की सरकार में अटल बिहारी वाजपायी दूसरी बार पप्रधानमंत्री बने थे.