केंद्र सरकार द्वारा चुनावों से पहले यानी 1 फरवरी को लाये जा रहे बजट पर लगातार घमासान जारी है. इस मामले में विपक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने 23 जनवरी की तारीख सुनवाई करने के लिए तय की है.
विपक्ष कर रहा है विरोध :
- एक फरवरी को जारी होने वाले बजट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष द्वारा याचिका दायर की गयी थी
- इस याचिका पर सुनवाई अब 23 जनवरी को होगी.
- याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वे अतिरिक्त हलफनामा दाखिल कर रहे हैं.
- जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी थी.
- दरअसल, एक फरवरी को पेश होने वाले बजट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई.
- पिछली सुनवाई में CJI खेहर ने याचिकाकर्ता से सवाल किया था
- जिसके तहत पूछा गया था कि सरकार ने इस मामले में कौन से कानून का उल्लंघन किया गया है.
- इसके अलावा पूछा गया है कि संविधान के कौन से प्रावधान का उल्लंघन किया गया है?
- नायाधीश खेहर ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि आप इस बारे में तमाम तैयारी कर कोर्ट को बताएं.
- साथ ही कहा कि यदि कोर्ट को कोई आधार मिलता है तो नोटिस जारी किया जा सकता है.