देश के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है इसी बीच आज की सदन की कार्यवाही के दौरान बहुत हंगामा हुआ है. बता दें कि यह हंगामा तब शुरू हुआ जब कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह द्वारा गोवा का मुद्दा उठाया गया. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक ही सुर में हंगामा करने लगे साथ ही लोकतंत्र की हत्या बंद करों के नारे भी लगाए गए. जिसके बाद राज्यसभा को दोपहर 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
गोवा में कांग्रेस के साथ हुआ अन्याय :
- राज्यसभा में इन दिनों बजट सत्र 2017 का दूसरा सत्र चल रहा है.
- जिसके तहत आज राज्यसभा में चल रही कार्यवाही ने एक हंगामे का रूप ले लिए.
- दरअसल यह हंगामा तब शुरू हुआ जब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा गोवा का मुद्दा उठाया गया है.
- इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सदन में भारी हंगामा किया गया.
- यही नही इस हंगामे के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतंत्र की हत्या बंद करों जैसे नारव भी लगाये गए.
- जिसके बाद इस हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया.
- जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि सदन की कार्यवाही को दोपहर 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
- आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह द्वारा गोवा का मुद्दा उठाया गया था.
- जिसके बाद इस सदन की कार्यवाही भंग हो गयी साथ ही भारी हंगामा हुआ है.
- सदन के प्रांगण से बाहर आये बीजेपी मंत्री रामविलास पासवान ने इसके बाद इस मुद्दे पर चुटकी ली है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा है कि चाहे सौ लंगड़े मिल जाएँ परंतु एक पहलवान नहीं बन सकते हैं.