सरकार द्वारा नोटबंदी के बाद 500-1000 के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसके बाद सरकार द्वारा 2000 के नये नोटों को अर्थव्यवस्था में उतारा गया था. आपको बता दें कि इन नए नोटों के बाज़ार में उतरने के साथ ही इसको लेकर शिकायतें शुरू हो गयी थीं. जिसके बाद अभी तक यह शिकायतों का दौर ख़त्म नहीं हुआ है.
नोट पर लिखा था चिल्ड्रेन बैंक ऑफ़ इंडिया :
- नोटबंदी के बाद से ही 2000 के४ नए नोटों में लगातार खामियां नज़र आ रही हैं
- जिसके तहत कभी इस नोट में गाँधी जी की तस्वीर गायाब थी,
- तो कभी गीला होने के बाद इसके प्रिंट उड़ जाने की बात सामने आयी थी.
- परंतु इस बार मामला कुछ अलग है, जिसमे एटीएम से ही नकली नोट निकल आने की शिकायत है.
- दरअसल राजधानी दिल्ली के संगम विहार का यह मामला है,
- जहाँ एक एटीएम से 2000 का नोट तो निकला पर उस नोट पर भारतीय रिज़र्व बैंक की जगह चिल्ड्रेन बैंक ऑफ़ इंडिया लिखा था.
- सवाल यह है कि यह नकली नोट एटीएम में आया कैसे?
- हालाँकि इस नोट को निकालने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तुरंत शिकायत कर दी थी.
- बता दें कि पुलिस द्वारा इस मामले में तुरंत हरकत में आकर FIR दर्ज कर ली गयी है.
- जिसके बाद पुलिस इस मामले के तहत जांच में जुट गयी है.