भारत का इतिहास अपने-आप में ख़ास है इस देश का प्रत्येक दिन एक नयी खोज नयी सोच को दर्शाता है. भारत के इतिहास में कई ऐसे पन्ने हैं जिनपर से जब पर्दा उठता है तो म भारत की उपलब्धियां सामने आती है. भारत हमेशा से ही इतिहास को लेकर एक गौरवान्वित देश रहा है. यहाँ का इतिहास हर दिन कुछ अलग लेकर आता है.
देश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी ने आज के दिन तय किया था अपना झंडा :
- देश की सबसे बड़ी व पुरानी मानी जाने वाली कांग्रेस पार्टी ने आज ही के दिन अपनी पार्टी के लिए झंडा तय किया था.
- बता दें कि आज ही के दिन पार्टी द्वारा 1921 में अपनी पार्टी के लिए झंडा तय हुआ था.
- कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व बहुत पुराना है व यह केवल एक ऐसी राजनैतिक पार्टी है जो आज़ादी के साथ ही देश में मौजूद है.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1957 में आज ही के दिन देश का भारतीय कैलेंडर सामने आया था.
- 25 जून 1975 से देश में लागू हुई इमरजेंसी को आज ही के दिन वर्ष 1977 में विराम लगा दिया गया था.
- बता दें कि यह विराम पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी द्वारा लगाया गया था.
- 1979 में आज ही के दिन देश में इंडियन सईटोलोजी सेंटर की स्थापना हुई थी.
- 1979 में आज ही के दिन पूर्व प्रधानमन्त्री मोरारजी देसाई द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग की शुरुआत की गयी थी.