गाँधी की हत्या के आरोपियों पर आज से चला था ट्रायल :
- देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की हत्या 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे द्वारा कर दी गयी थी.
- इस कृत्य में अन्य भी कई लोग शामिल थे जिनपर इस हत्या का संदेह जताया जा रहा था.
- देश के क़ानून द्वारा आज ही के दिन सन 1948 से इन आरोपियों पर ट्रायल चलया गया था.
- यही नहीं इस मामले में आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों को सज़ा भी सुनाई गयी थी.
- बता दें कि इस हत्या में मुख्य रूप से आरोपी नाथूराम गोडसे को मौत की सज़ा सुना दी गयी थी.
- बता दें कि गोडसे महात्मा गाँधी के साथ ही काम किया करते थे,
- परंतु किन्ही कारणों के चलते उन्होंने हत्या को अंजाम दिया था.
- महात्मा गाँधी की हत्या गोलियां दाग कर की गयी थी,
- इस दौरान उनके मुख से केवल राम का नाम निकला था.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1906 में आज ही के दिन महात्मा गाँधी के भाई लक्ष्मीदास द्वारा संपत्ति के बारे में पुछागया था.
- जिसपर महात्मा गाँधी का कहना था कि उन्हें सांसारिक वस्तुओं में कोई दिलचस्पी नहीं है.
- 1930 में आज ही के दिन देश के दो बड़े दिग्गज जयप्रकाश नारायण और मौलाना अबुल कलम आजाद गिरफ्तार हुए थे.
- बता दें कि उन्हें अंग्रेजों द्वारा नमक आंदोलन के अंतर्गत गिरफ्तार किया था.
- 1957 में आज ही के दिन देश में कॉपीराईट एक्ट को पारित कर लागू किया गया था.
- 1964 में आज ही के दिन देश के प्रथम पीएम जवाहरलाल नेहरु का निधन 74 वर्ष की आयु में हो गया था.
- 1991 में आज ही के दिन राजीव गाँधी हत्या कांड में जस्टिस जेएस वर्मा को जांच सौंपी गयी थी.