जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Terror Attack) के पास बीएसएफ की 182वीं बटालियन के कैंप पर हमला कर दिया. हमले में चार से पांच आतंकवादी शामिल होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक हमला करीब सुबह 4.30 बजे करीब हुआ. आतंकी बीएसएफ कैंप में घुसने में कामयाब हुए हैं. फिलहाल आतंकी कैंप के अंदर एक बिल्डिंग में और मुठभेड़ जारी है. वहीं मुठभेड़ में 3 आतंकियों के मारे जाने की ख़बरें चल रही थीं. इस हमले में एक जवान शहीद हुआ है.
पुलिस, CRPF और BSF की साझा प्रेस वार्ता:
- IG Kashmir Munir Khan ने ऑपरेशन के बाद प्रेस कांफ्रेंस की.
- श्रीनगर में आतंकी हमले को लेकर उन्होंने जानकारी दी.
- उन्होंने कहा कि आतंकियों ने अँधेरे का फायदा उठाया.
- उन्होंने कहा कि एक आतंकी कैंप में दाखिल होते ही मार गिराया गया था.
- लेकिन दो अन्य कैंप में दाखिल होने के बाद मार दिए गए.
- जबकि जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी मार गिराए गए.
- दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हमारा एक जवान शहीद शहीद हुआ- IG मुनीर खान
- उन्होंने कहा कि जो भी तीन आतंकी कैंप में दाखिल हुए मार गिराए गए हैं.
- उन्होंने कहा कि मीडिया को घटना दिखाने को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए.
- उन्होंने कहा कि पता नहीं मीडिया इसे सेट बैक क्यों बता रही है.
- हमारे जवानों ने सफलतापूर्वक उन आतंकियों को मार गिराया.
- वहीँ उन्होंने कहा कि जबतक पाक हमारा पड़ोसी है, ऐसी घटनाएँ होती रहेंगी.
- इसमें कोई संदेह नहीं कि जैश-ए-मोहम्मद के ही आतंकी थे.