नोटबंदी के बाद अब लोगों के पास अपने 500 रूपये के नोट खर्च करने का आखिरी मौका 10 दिसंबर तक है। अगर यह मौका भी आपने हाथ से गवा दिया तो दूबारा कभी 500 के पूराने नोट खर्च करने का मौका नहीं मिलेगा।
शनिवार के बाद नहीं खर्च कर पाएंगे 500 की नोट :
- दरअसल शनिवार यानी 10 दिसंबर से रेलवे, मेट्रो और सरकारी बसों में 500 के पुराने नोट चलना बंद हो जाएंगे।
- जिसके बाद लोगों को 500 रूपये के नोट चलाने का मौका नहीं मिल सकेगा।
- इसके बाद केवल आरबीआई में ही नोट बदलवाने का ऑपशन लोगों के पास रह जाएगा।
यह भी पढ़े : सदन में हंगामा, स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल है- राष्ट्रपति
- नोटबंदी का फैसला आने के बाद लोगों की सुविधा के लिए कुछ चुनिंदा जगहों पर पुराने नोट से भुगतान मान्य था।
- सरकार ने 2 दिसंबर को एक फैसले में कहा था कि रेलवे, सरकारी बस, अस्पताल और मेट्रो में 15 दिसंबर तक चलेंगे।
- लेकिन अब अचानक आए एक फैसले में स्पष्ट किया गया है कि 10 दिसंबर को यह सुविधा समाप्त कर दी जाएगी।
- वहीं 1000 का नोट 24 दिसंबर के बाद ही सभी जगह आमान्य हो गया था।
- हांलाकि दूध की दुकान पर 500 रूपये का पुराना नोट पहले की तरह चलता रहेगा।