भारत इस वर्ष अपने संविधान के लागू होने की 68वें वर्षगाँठ मना रहा है. जिसके तहत राजपथ पर देश की संस्कृति को दर्शाते कई रंग नज़र आ रहे हैं. जिसमे देश की विभिन्नता में भी एकता का रंग साफ़ देखने को मिल रहा है. आज राजपथ पर भारत के कई राज्यों की झांकियाँ देखने को मिली हैं. जो पूरे देश का मन मोह रही हैं साथ ही मंत्रमुग्ध कर रही हैं.
NSG कामांडोस ने पहली बार किया मार्च :
- इस वर्ष बाहर अपना 68वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है.
- वर्ष 1950 में इसी दिन देश ने अपने संविधान को अपनाया था.
- जिस कारण इस दिन को इतने उत्साह के साथ मनाया जाता है.
- हर साल की तरह इस साल भी इस दिन को एक उत्सव की तरह मनाया गया है.
- जिसमे देश के हर प्रदेश की संस्कृति को दर्शाया गया है.
- यही नहीं इस वर्ष दर्शकों को संस्कृति के अलावा भी कई और रंग देखने को मिले.
- जिसमे हरयाणा सरकार द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं की झांकी सजाई गयी.
- यही नही इस साल देश के NSG कामंडोस के दस्ते ने भी पहली राजपथ पर मार्च किया.
- आपको बता दें इस वर्ष आबू धाबी के युवराज मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह में शामिल हुए हैं.
- आपको बता दें कि इस वर्ष देश की पहचान खादी की भी झांकी निकाली गयी.
- जिसमे खादी की महत्वता को दर्शाया गया व उसकी उपयोगिता बताई गयी.
- इसके अलावा इस वर्ष दिल्ली की झांकी में प्रदेश में शिक्षा के महत्त्व को दर्शाती झांकी नज़र आई.
[ultimate_gallery id=”49928″]