सेना आज 69वाँ सेना दिवस मना रही है. जिसमे आज सेना के तीनों प्रमुखों ने अमर जवान ज्योति जाकर शहीदों को याद किया साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद अब थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सियाचिन के शहीद जवान हनुमंथप्पा की पत्नी को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित भी किया है. यही नहीं सेना के कई जवानों को इस दिन सम्मान प्राप्त हुआ है.
क्यों मनाया जाता है सेना दिवस :
- कहानी के अनुसार सेना दिवस मनाने के पीछे एक मुख्य कारण है.
- जिसके तहत यह दिन सेना के पहले कमांडर इन चीफ LT Gen. एमके करिअप्पा को याद करने के लिए मनाया जाता है.
- इस दिन सेना द्वारा कई कार्यक्रम किये जाते हैं.
- यही नही सेना द्वारा परेड भी की जाती है.
- जिसके तहत आज सेना के तीनों प्रमुख अमर जवान ज्योति पर श्रद्धा नमन करने पहुंचे.
- थलसेना प्रमुख बिपिन रावत, जलसेना प्रमुख सुनील लांबा व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ यहाँ नज़र आये.
- जिसके बाद सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जवानों को पुरस्कारों से सम्मानित किया.
- जिसके बाद सेना द्वारा कई तरह के करतब दिखाए गए
- यही नहीं उनके द्वारा परेड भी की गयीं.
[ultimate_gallery id=”46533″]