देश में न्यायाधीशों की नियुक्ति के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसके बाद नवनिर्वाचित न्यायाधीश जेएस खेहर ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट ना पेश करने पर फटकार भी लगायी थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने उच्च न्यायपालिका की चयन प्रणाली व पारदर्शिता के लिए एक सुझाव दिया है.
देश की जनता को है जानने का हक़ :
- सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस काटजू वैसे तो हमेश से ही विवादित अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं.
- परंतु इस बार उन्होंने अपने बयान में देश के न्यायाधीशों की नियुक्ति की बात कही है.
- जिसके तहत सरकार द्वारा की जाने वाली इस नियुक्ति को टीवी पर पेश किया जाना चाहिए.
- दरअसल उनके अनुसार इस कदम से न्यायधीशों की चयन प्रणाली में पारदर्शिता बनेगी.
- साथ ही उन्होंने कहा कि कोलेजियम हो या कोई और हो,
- उसकी सुनवायी का टेलीविजन पर प्रसारण होना चाहिए.
- साथ ही कहा कि देश के लोगों को जानने का हक है कि कौन न्यायाधीश बनने वाला है.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कोलेजियम की बैठकों,
- साथ ही चर्चा का टेलीविजन पर प्रसारण होना चाहिए.
- अखिरकार लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है व उन्हें जानने का पूरा अधिकार है कि कोलेजियम की बैठकों में क्या होता है.