भारत में इतिहास का हर एक दिन स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास की किताब में लिखा जा चुका है. यहाँ पर पैदा होने वाले शूरवीरों की कहानी सुनने वालों को जीवन की एक नयी दिशा प्रदान करती है. यही नहीं इन सभी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी मार्गदर्शन से कम नहीं है.
रविन्द्र नाथ टैगोर का आज हुआ था जन्म :
- देश के एक प्रसिद्ध लेखक, चित्रकार व स्वतंत्रता सेनानी गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे.
- बता दें कि आज ही के दिन उनका जन्म सन 1861 में कलकत्ता में हुआ था.
- उनके द्वारा लिखे गए कई उपन्यास है जो उस समय में महिलाओं की स्थिति को व्यक्त करते हैं.
- यही नही उनके उपन्यासों में हर वह एहसास पढ़ने को मिलता है जो एक व्यक्ति के मन के भीतर होता है.
- वे हमारे देश में एक महान व्यक्तित्व व एक अलग सोच रखने के लिए जाने जाते हैं.
- उनकी रचनाएँ और कलाकृतियाँ आज भी उन्हें जाने व व उनके उपन्यास पढने वालों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1907 में आज ही के दिन बॉम्बे में पहली इलेक्ट्रिक ट्रामवे सुविधा की शुरुआत हुई थी.
- 1950 में आज ही के दिन पंजाब मेल ट्रेन में एक भयानक हादसा हुआ था इस हादसे में करीब 81 लोगों की मौत हो गयी थी.
- 1973 में आज ही के दिन अरुणांचल प्रदेश की राजधानी इटानगर को बनाने की शुरुआत हुई थी.
- 1990 में आज ही के दिन अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की नींव डाली गयी थी.