Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

DU के वीसी ने मिलने से मना किया ‘आप’को लौटना पड़ा खाली हाथ

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के डिग्री को लेकर चल रही बहस के बीच आप नेताओं को DU से खाली हाथ लौटना पड़ा। DU के अधिकारियों ने AAP के नेताओं आशुतोष, संजय सिंह, दिलीप पांडे और आशीष खेतान को वाइस चांसलर योगेश त्यागी से मिलने की अनुमति नहीं दी। यूनिवर्सिटी ने आप की टीम को बुधवार को आने के लिये कहा है।

वीसी के व्यस्त होने के कारण इन नेताओं को अपॉइंटमेंट नहीं मिल पाया। आशीष खेतान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें बताया गया कि त्यागी व्यस्त हैं और उन्हें बुधवार को आना चाहिए।

खेतान ने कहा कि वे पीएम की डिग्री मामले में यूनिवर्सिटी गये थे और इस मामले में सच बताना कुलपति की जिम्मेदारी है। पार्टी नेता आशुतोष ने भी इस सन्दर्भ में ट्वीट करके जानकारी दी।

आप नेताओं के यून‍िवर्सिटी कैंपस पहुंचने से पहले यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए पहुंच गए थे ताकि माहौल बिगड़ने की स्थिति से निपटा जा सके।

बता दें कि कल बीजेपी ने अमित शाह और वित्त मंत्री के प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पीएम की डिग्री सार्वजनिक की थी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को माफी माँगने के लिये कहा था जिसके बाद आप नेता आशुतोष ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके डिग्री को फर्जी बताया था।

 

Related posts

नोटबंदी से NRI भी घेरे में, बैंक-लौकरों में छुपाया था कालाधन!

Vasundhra
8 years ago

आबू-धाबी के युवराज आज से भारत दौरे पर, गणतंत्र दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि!

Vasundhra
8 years ago

आरएसएस संचालक मोहन भागवत 12 फरवरी तक मध्यप्रदेश दौरे पर!

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version