दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की सरकार और उनके विधायकों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। आम आदमी पार्टी के एक और विधायक अमनातुल्लाह खान को पुलिस ने महिलाओं से बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। अमनातुल्लाह खान के खिलाफ तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं और उन्हें आईपीसी की धारा 509 और 506 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
इस गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ ट्वीट किया है और कहा है कि मोदी ने आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है।
Just in – Modi ji arrests one more AAP MLA.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 24, 2016
इसके अलावा अरविन्द केजरीवाल ने गुजरात में युवकों की पिटाई के मुद्दे पर भी बीजेपी को निशाना बनाया और कहा कि बीजेपी दलित विरोधी नीति अपना रही है और और इस मुद्दे पर पीएम मोदी की चुप्पी इस बात का इशारा है कि इसमें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का हाथ है।
PM Modi's continued silence on dalit attacks proves that these attacks are taking place with active support from top BJP leadership
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 24, 2016
वहीं आप समर्थकों ने जामिया नगर थाने पर पहुंचकर विधायक को सामने लाने की मांग की। उन लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया। इसके अलावा बदरपुर बॉर्डर के पास भी आप समर्थकों ने गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम किया। समर्थकों का कहना है कि आप विधायक को जानबूझकर गिरफ्तार किया गया है और बीजेपी ये सब आप नेता को बदनाम करने के लिए करा रही है।