7 मई को आप संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा दो करोड़ लेने का आरोप लगाये जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने सफाई दी. आप प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा कुर्सी चली जाने से बौखलाए हुए हैं, कपिल मिश्रा वही बोल रहे हैं जो बीजेपी बुलवा रही है.
कपिल मिश्रा के पीछे बीजेपी का हाथ-
- आम आदमी प्रवक्ता और नेता संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि कपिल मिश्रा के पीछे बीजेपी का हाथ है.
- संजय सिंह ने बताया कि कपिल मिश्रा की रिपोर्ट में केजरीवाल का जिक्र नहीं है.
- उन्होंने कहा कि कपिल का आरोप गहरी साजिश का हिस्सा है.
- संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा झूठ बोल रहे हैं.
- आम आदमी पार्टी ने साफ़ किया कि केजरीवाल इस्तीफ़ा नहीं देंगे.
- उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि कपिल मिश्रा ने टैंकर घोटाले की बात कहकर रिश्वत लेने का आरोप क्यों लगाया.
कपिल मिश्रा ने किया आप पर पलटवार-
- आप की सफाई के बाद कपिल मिश्रा ने पार्टी पर पलटवार किया.
- कपिल मिश्रा ने कहा, ‘खुद को खुद ही क्लीन चिट देने का निर्णय लिया है सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र के नए अवतार ने.’
यह भी पढ़ें: मेरा, केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का लाई डिटेक्टर टेस्ट करा ले: कपिल मिश्रा
यह भी पढ़ें: केजरीवाल को सीएम पद से फौरन इस्तीफा देना चाहिए: मनोज तिवारी