राजधानी दिल्ली में आगामी 22 अप्रैल को यहाँ की महानगरपालिका के चुनाव होने तय हैं. जिसके तहत यहाँ पर इस चुनाव में उतरने वाली सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हारी समाजवादी पार्टी अब इन चुनावों में अपना भाग्य आजमा रही है. जिसके तहत बीते दिन इस पार्टी द्वारा अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गयी है. बता दें कि इसे सूची में समाजवादी पार्टी के 76 नेता शामिल हैं.
बीजेपी व आम आदमी पार्टी में है कड़ी टक्कर :
- राजधानी दिल्ली की महानगर पालिका यानी MCD के मद्देनज़र आगामी 22 अप्रैल को चुनाव होने हैं.
- जिसके तहत यहाँ पर सभी पार्टियाँ इन चुनावों के लिए अपनी तैयारियाँ पूरी करने में जुटी हैं.
- इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की दिग्गज पार्टी मानी जाने वाली सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.
- आपको बता दें कि इस सूची में करीब 76 सपा नेताओं के नाम शामिल हैं.
- जिनमे से मुख्य हैं अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जाया बच्चन, राम गोपाल यादव, नरेश अग्रवाल समेत अन्य दिग्गज नाम भी शामिल हैं.
- आपको बता दें कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव पूर्ण हुए हैं.
- इन चुनावों में सपा सरकार को बड़ी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है.
- जिसके बाद अब यह पार्टी राजधानी दिल्ली में अपना भाग्य आजमा रही है.
- आपको बता दें कि यहाँ पर इन चुनावों में मुख्यत बीजेपी व दिल्ली की आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है.
- जिसके बाद अब देखना यह है कि इन दो दिग्गज पार्टियों के बीच सपा किस तरह अपना स्थान खोज पाती है.