सरकार द्वारा देश को अपनी योजनाओं से जोड़ने के लिए कई तरह के कदम उठाये जा रहे हैं. जिसके तहत आधार कार्ड भी इनमे से एक कदम है. बता दें कि सरकार द्वारा यह कदम इसलिए उठाये जा रहे हैं ताकि देश की जनता सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ ले सके और इसमें किसी तरह की धोखेबाजी ना की जा सके. जिसके बाद अब आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके बाद अब आप अपना लाइसेंस केवल और केवल आधार के ज़रिये ही ले पायेंगे.
एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस रखने वालों की अब खैर नहीं :
- सरकार दवारा अब देश की जनता को अब कई योजनाओं से जोड़ने हेतु सरकार लगातार कई प्रयास कर रही है.
- जिसके तहत बीते कुछ समय से सरकार द्वारा कई अहम चीज़ों के इस्तेमाल के लिए आधार का होना अनिवार्य कर दिया है.
- इसी क्रम में अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है.
- जिसके तहत अब आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा.
- दरअसल सरकार के पास काफी लंबे समय से एक से ज्यादा लाइसेंस होने की शिकायतें आ रही थीं.
- जिसे देखते हुए सरकार ने अब यह उपाय निकला है साथ ही जनता को आधार से जोड़ा है.
सेना की पेंशन व एलपीजी के लिए भी किया अनिवार्य :
- इसी क्रम में सरकार द्वारा अब एक-एक कर सभी सुविधाओं को आधार से जोड़ा है.
- आपको बता दें कि बीते समय में सरकार द्वारा सेना के जवानों व उनके परिवारों को मिलने वाली पेंशन के लिए भी आधार को अनिवार्य किया गया था.
- यही नहीं देश में एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए भी आधार की अनिवार्यता को रखा गया था.
- जिसके बाद सरकार द्वारा एक एक कर सभी चीज़ों को आधार से जोड़ा जा रहा है.