Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

मेघालय से पूरी तरह और अरुणाचल के 8 स्टेशनों से हटा AFSPA

गृह मंत्रालय ने एक गैजेट नोटिफिकेशन में सोमवार को आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट (AFSPA), 1958 मेघालय में पूरी तरह से हटा दिया है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के भी 8 पुलिस स्टेशनों से AFSPA को हटा दिया गया है.

अरुणाचल के 8 पुलिस स्टेशनों से भी हटा AFSPA:

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बलों को खास शक्तियां देने वाले कानून अफस्पा को मेघालय से पूरी तरह हटा दिया, जबकि अरुणाचल प्रदेश में इसे प्रावधानों में थोड़ी ढील दी है.

गृह मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘मेघालय के सभी इलाकों से 1 अप्रैल से अफस्पा पूरी तरह हटाया जा रहा है. वहीं अरुणाचल प्रदेश के 16 थाना क्षेत्रों में से अब यह केवल 8 में ही लागू रहेगा.’

इस बयान में साथ ही बताया गया कि सितंबर 2017 तक मेघालय का 40 फीसदी हिस्से में अफस्पा लागू था. हालांकि राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद मेघायल से इसे पूरी हटाने का फैसला लिया गया.

सरकार ने 2017 में अरुणाचल के 16 पुलिस स्टेशनों पर अफ्सपा लगाया था. यह अब घटकर 8 रह गया है. एक अन्य फैसले में गृह मंत्रालय ने पूर्वोत्तर में आतंकियों के लिए सरेंडर-रीहैबिटेशन पॉलिसी के तहत रकम 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 4 लाख रुपया कर दिया है

हालांकि अरुणाचल प्रदेश के तीन पूर्वी जिलों तिरप, लोंगडिंग और चांगलांग में इस विशेष सैन्य कानून को छह महीने के लिए के लिए बढ़ा दिया गया है. ये जिले म्यांमार सीमा से सटे हैं. वहीं असम से सटे सात अन्य जिलों में पड़ने वाले आठ पुलिस थानों में इसे फिलहाल लागू रहेगा.

क्या है AFSPA:

आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट (अफ्सपा) जिन इलाकों में लागू होता है वहां पूरा नियंत्रण सेना के हाथ में होता है. सेना इस कानून के तहत किसी भी इलाके को ‘डिस्टर्ब्ड’ घोषित करके वहां के नागरिकों को गिरफ्तार कर सकती है.

भीमा कोरेगांव हिंसा की 19 वर्षीय चश्मदीद गवाह की कुंए में मिली लाश

Related posts

पीएम मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मां हीराबेन से मुलाकात कर लिया उनका आशीर्वाद

Desk
5 years ago

फड़नवीस कैबिनेट में शामिल हुए 10 नए चेहरे, उद्धव रहें नदारद

Rupesh Rawat
8 years ago

वीडियो: टाइगर श्रॉफ के हमशक्ल का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version