हाल ही में कांग्रेस पार्टी की कार्यकारणी बैठक हुई थी जिसमे कई बड़े फैसले लिए गये हैं. जिनमे से एक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अगले साल विधानसभा चुनावों के बाद से पार्टी अध्यक्ष बनाने का लिया गया है.
सोनिया गाँधी दे सकती हैं इस्तीफा :
- हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक बैठक बुलाई गयी जिसमे कई निर्णायक निर्णय लिए गये.
- बताया जा रहा है कि अगले साल होने वाले चुनावों के बाद राहुल पार्टी की कमान संभाल सकते हैं.
- खबर है कि सोनिया गांधी विधानसभा चुनावों के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं.
- बता दें कि स्वास्थ्य को देखते हुए सोनिया गांधी ये फैसला ले सकती हैं.
- गौरतलब है कि सोनिया गाँधी काफी पहले से ही इस्तीफा देना चाहती थी.
- परंतु पार्टी के पुराने नेता चाहते हैं कि वह दो प्रमुख राज्यों में चुनावों तक पद पर बनी रहें.
- आपको बता दें कि फरवरी से मार्च के बीच पंजाब और उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
- खबर है कि बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एके एंटनी भी मौजूद रहे.
- दोनों ने एक ही स्वर में कहा कि अब समय आ गया है कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बन दिया जाये.
- जिसके बाद सभी नेताओं ने उनके इस विचार का इसका समर्थन कर दिया.
- सर्वसम्मति से कार्यसमिति ने इसके लिए सिफारिश कर दी.