गुजरात चुनाव का पहला चरण समाप्त हो गया है. दूसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुजरात में कैम्पेन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए लगातार एक के बाद एक चुनावी जनसभाएं कर रहे थे, जिसके बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात के दौरे पर रवाना होंगे. अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
सीएम योगी के आज के कार्यक्रम:
- 10.55 से गुजरात के कई जिलों में रैलियां होंगी.
- अरावली,बनासकांठा,पाटण में योगी की जनसभा होगी.
- मेहसाणा और गांधी नगर सिटी में जनसभा को सीएम योगी संबोधित करेंगे.
- जबकि 11 दिसम्बर को गांधीनगर में रात्रि विश्राम करेंगे .
12 दिसम्बर को सीएम योगी का कार्यक्रम:
- गांधीनगर से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे.
- सुबह 9 बजे से मेहसाणा,आनंद में जनसभाएं करेंगे.
- बापूनगर से सरसपुर एरिया में सीएम योगी का रोड शो होगा.
- दोपहर 3 बजे योगी अहमदाबाद से रवाना होंगे.
- लगातार जनसभाओं के जरिये बीजेपी वोटरों को साधने का प्रयास कर रही है.
- जबकि शाम 5.30 बजे लखनऊ में योगी कैबिनेट में शामिल होंगे.
- सीएम योगी आदित्यनाथ गुजरात चुनाव के दौरान प्रचार में काफी व्यस्त रहे हैं.
- सीएम योगी के गुजरात दौरे को लेकर विपक्षी दल निशाना भी साधते रहे हैं.