अगुस्ता हेलिकॉप्टर घोटाले में अब पीएम कार्यालय का नाम भी शामिल हो रहा है। बता दें की अगुस्ता हेलिकॉप्टर घोटाले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की गिरफ्तारी की गई थी । अदालत में सुनवाई के दौरान त्यागी के वकील ने कहा की हेलिकॉप्टर के मानक बदलने का फैसला यूपीए सरकार के राज में हुआ था। उन्होंने कहा की वीवीआईपी चॉपर डील के लिए ऊंचाई में बदलाव किए जाने के लिए PMO ने ही सुझाव दिया था।
पटियाला हाउस कोर्ट ने एसपी त्यागी को चार दिन की सीबीआई रिमांड में भेजा
- वीवीआईपी घोटाला केस में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की गिरफ्तारी की गई थी ।
- जिसकी सुनवाई दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चलरही है।
- अदालत में सुनवाई के दौरान अब इस केस में प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम भी जुड़ रहा है।
- बता दें कि त्यागी के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि हेलिकॉप्टर के तकनीकी मानक बदलने का फैसला यूपीए सरकार के राज में किया गया था।
- जिसे पीएम कार्यालय के कहने पर किया गया था ।
- उन्हेंने अपनी दलील में ये भी कहा की वायुसेना किसी भी रक्षा सौदे में अकेले कुछ नहीं खरीद सकती।
- गौरतलब है कि कोर्ट ने एसपी त्यागी को चार दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया।
- हालांकि सीबीआई ने कोर्ट से दस दिन रिमांड की मांग की थी।
- सीबीआई का कहना है की ये एक बेहद संवेदनशील मामला है।
- जिसका अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव है इसलिए रिमांड बहुत जरूरत है।
- गौरतलब है की इस मामले में अदालत में करीब ढाई घंटे तक चली जिरह चली
- जिसके के बाद केस की ‘निष्पक्ष जांच’ और ‘गंभीरता’ को देखते हुए।
- अदालत ने आरोपियों को 14 दिसम्बर तक की सीबीआई रिमांड में भेजा जाता है।
इस घोटाले को लेकर क्या थी सीबीआई की दलील
- बता दें की सीबीआई ने दलील दी थी कि अपने कार्यकाल के दौरान त्यागी ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदा किया था।
- इस सौदे में त्यागी ने अगूस्ता वेस्टलैंड का पक्ष लिया था ।
- सीबीआई का कहना है कि इस सौदे की शुरुवात साल 1999 की गई थी ।
- उस समय वीवीइईपी एमआई8 हेलिकॉप्टर में यात्रा करते थे।
- लेकिन पुराने होने के कारण इन हेलिकॉप्टर सीलिंग क्षमता बहुत कम थी।
- जिसके बाद अगुस्ता हेलिकॉप्टर का सौदा किया गया था।
- इस सौदे जके बाद साल 2004 में वायुसेना चाहती थी की वीवीआईपी हेलिकॉप्टर की सीलिंग 6000 मीटर हो जाये।
- जिससे उन्हें लेह लद्दाख और सियाचिन जैसे इलाकों में पहुँचने में कठिनाई न हो।
- लेकिन सौदे के बाद एसपी त्यागी ने आते ही सीलिंग को 4500 मीटर कर दिया गया।
- क्योंकि अगूस्ता हेलिकॉप्टर 6000 मीटर तक नहीं उड़ान भर पाता था।
ये भी पढ़ें :NDRF डीजी का वरधा चक्रवात पर बयान कहा हैं तैयार हम