बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी संजीव त्यागी को बीते समय में हाईकोर्ट द्वारा बेल दी गयी थी. जिसके बाद कुछ संस्थाओं द्वारा कोर्ट के इस निर्णय पर सवाल उठाये गए थे. जिस पर कोर्ट ने संजीव त्यागी को बेल से संबंधित नोटिस भेज दिया है.
क्या है मामला :
- फरवरी 2010 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने इटली की अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी के साथ एक डील की थी.
- जिसके तहत 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था.
- 3600 करोड़ रूपये के इस सौदे में फोर्स से लेकर बड़े नेताओं तक को विदेशी कंपनी ने घूस पहुंचाई थी.
- आपको बता दें की कंपनी को डील दिलाने के लिए एसपी त्यागी ने मानकों में कई बदलाव भी किये थे.
- जिसके बाद इसमें त्यागी और करीबियों का नाम भी उजागर हुए थे.
- अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील में घोटाले की बात उजागर होने पर 2014 में डील रद्द कर दी गई.
- इसके बाद सीबीआई त्यागी से कई बार पूछताछ भी की.
- जिसके बाद उन्होंने कबूल किया था कि उन्होंने हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी के सीओओ से दिल्ली में मुलाकात की थी.
- बता दें की यह हेलिकॉप्टर वीवीआईपी के लिए इस्तेमाल होने थे.
- जिसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व अन्य शामिल थे.
यह भी पढ़ें : रोज वैली मामला : सुदीप बंधोपाध्याय की रिमांड 4 दिन और बढ़ाई गयी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#AgustaWestland Scam
#agustawestland scam update
#Air Chief Sp Tyagi
#bail to sanjeev tyagi agusta westland scam
#cbi on agusta westland scam
#high court send notice to sanjeev tyagi
#sanjeev tyagi agusta westland scam
#VVIP Chopper Scam
#what is agusta westland scam
#अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी
#अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला
#अगस्ता वेस्टलैंड मामले
#आरोपी संजीव त्यागी
#एसपी त्यागी
#दिल्ली हाईकोर्ट
#संजीव त्यागी को बेल से संबंधित नोटिस भेज दिया