अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कुछ ऐसे परिवारों के नाम भी सामने आ रहे हैं जो राजनीति से जुड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि CBI जल्द ही अपनी जांच के दायरे मेंउन लोगों को लाने वाली है जो एक राजनीति से जुड़े हुए हैं.
इटली के दस्तावेजों से मिली जानकारी :
- सीबीआई को जो दस्तावेज इटली से मिले हैं
- उसमें कुछ राजनीति से जुड़े हए लोगों के नाम हैं.
- इटली से सीबीआई को जो जानकारी मिली है
- उसे वह 166 सीआरपीसी के तहत सबूत के तौर पर इस्तेमाल करेगी.
- CBI के एक सीनियर अफसर के अनुसार वे सब पहलुओं पर जांच कर रहे हैं.
- साथ ही उन लोगों से पूछताछ तो होगी ही जिनका जिक्र इटली के कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुआ था.
- सीबीआई के मुताबिक इटली में सुनवाई के दौरान एक हाथ से लिखा हुआ नोट प्रॉसीक्यूशन ने पेश किया था.
- जिसमें 15 शब्द लिखे हुए थे.
- उनमें से कुछ भारत के रसूख वाले राजनेताओं से संबंधित थे.
- सीबीआई अब इन सब पहलुओं पर जांच कर रही है
- ताकि एक खांचा तैयार किया जा सके.
- सीबीआई पता लगाएगी कि पैसा किस-किस तक पहुंचा.
- जांच से जुड़े अफसरों का कहना है कि वे क्रिसतेन माइकल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
- उम्मीद है कि जल्द वे उससे पूछताछ कर पाएंगे.
- माइकल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस पहले से जारी किया जा चुका है.
- एक अधिकारी ने बताया कि “माइकल से पूछताछ करने से यह भी साफ हो पाएगा कि कौन-कौन था जिसने डील में प्रभाव का इस्तेमाल किया था.”