सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरूवार को NEET के प्रवेश परीक्षा को रद्द करने के मामले में दायर याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई करने से साफ़ इनकार कर दिया है. जिसके बाद कोर्ट द्वारा कहा गया है कि इस मामले में मद्रास कोर्ट सुनवाई कर रहा है.ऐसे में एक और मामले पर सुनवाई करना ठीक नहीं होगा.
मद्रास कोर्ट ने NEET के नतीजों पर लगाया स्टे :
- गत सात मई को देश भर में NEET परीक्षा के 2017 सत्र में प्रवेश हेतु परीक्षा करायी गयी है.
- इस मामले में परीक्षा कि तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों द्वारा इसका विरोध किया गया.
- यही नहीं इस मामले में मद्रास कोर्ट में कई याचिकाएं भी दर्ज की गयी और इसपर सुनवाई जारी है.
- आपको बता दें कि फिलहाल कोर्ट द्वारा NEET के परिणाम घोषित किये जाने पर स्टे लगा दिया गया है.
- यह मामला यही नहीं थमा है, इस मामले से जुड़ी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गयी है.
- जिसके बाद छात्रों द्वारा मांग की जा रही थी कि इसपर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए.
- परंतु अब कोर्ट द्वारा अपनी मंशा साफ़ करने हुए ऐसा करने से साफ़ इंकार कर दिया गया है.
- यही नहीं कोर्ट ने इनकार करते हुआ कहा है कि मद्रास कोर्ट में यह मामला चल रहा है.
- ऐसे में एक और मामले पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में किया जाना ठीक नहीं होगा.
- गौरतलब है कि इस सत्र के लिए छात्रों को अपनी NEET की परीक्षा की अच्छी तैयारी करने का समय नहीं मिल सका.
- ऐसा इसलिए क्योकि हाल ही में बोर्ड की परीक्षायें संपन्न हुई है जिसके बाद इस परीक्षा के लिए ज्यादा समय नहीं मिल सका.
- इस मामले पर छात्रों ने कोर्ट में याचिकाएं दायर कर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की बात कही थी.
- अब इस मामले पर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है साथ ही रिजल्ट पर स्टे लगा दिया गया है.
यह भी पढ़ें :
वीडियो: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस बाल-बाल बचे, हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश!
तेजस एक्सप्रेस की पहली ही यात्रा में यात्रियों ने बिगाड़ा हुलिया!