राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट रनवे पर आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. बता दें कि यहाँ पर एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइन्स के विमान रनवे पर एक दूसरे से टकराने ही वाले थे कि इससे पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर द्वारा सूझ-बूझ दिखाते हुए उन्हें सूचित कर दिया गया. जिसके बाद एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया है.
एयर इंडिया विमान में 122 यात्री थे मौजूद :
- राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डे पर आज एक बड़ा हादसा होने से बाख गया है.
- बता दें कि यह हादसा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर द्वारा दिखाई गयी सूझ-बूझ के चलते टल गया है.
- गौरतलब है कि यह घटना तब हुई जब एयर इंडिया का विमान-156 दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भरने वाला था.
- तो वहीँ इंडिगो विमान 6E-398 रांची से दिल्ली के लिए लैंड करने वाला था.
- इस घटना के दौरान एयर इंडिया विमान में 122 यात्री सवार थे.
- जिसके बाद इस विमान को करीब दो घंटे बाद उड़ाया गया है.
- गौरतलब है कि इस घटनाक्रम में यहाँ के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर द्वारा सूझ-बूझ का परिचय दिया गया था.
- जिसके बाद इस तरह का एक भयानक हादसा होने से टल गया है और कई लोगों की जान बाख गयी है.
- आपको बता दें कि यह पहला ऐसा वाकया नहीं है जब दो विमानों के बीच भिडंत होने से बची हो.
- इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसों को होने से रोका जा चुका है.
- जिसके बाद ना जाने कितने लोगों की जान बचाई जा सकी है.
- अन्यथा इस तरह के विमान हादसों का परिणाम बेहद भयानक होता है.
- इसमें ना केवल एयरलाइन्स कंपनियों को नुक्सान होता है बल्कि कई मासूम लोगों की इसमें जान भी चली जाती है.