एयर इण्डिया की एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाईट को महिलाओं ने ऑपरेट कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. बीते 27 फरवरी को इस फ्लाईट ने फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी. तीन मार्च को इस फ्लाईट ने दिल्ली में लैंड किया.
फ्लाईट ने की पूरी दुनिया की सैर
- इस उपलब्धी को काफी ख़ास माना जा रहा है.
- महिलाओं द्वारा इस एयर इण्डिया की फ्लाईट को ऑपरेट किया गया है.
- साथ ही इस फ्लाईट ने पूरी दुनिया का चक्कर लगा लिया है.
- एयरक्राफ्ट 777-200LR ने प्रशांत महासागर के ऊपर से भी उड़ान भरी.
- लौटते सफर में फ्लाइट अटलांटिक महासागर के ऊपर से गुजरी.
गिनीज बुक और लिम्का बुक के लिए दर्ज
- एयर इंडिया के प्रवक्ता ने आधिकारिक तौर पर बयान देते हुए कहा.
- इस उप्लब्धि के लिए गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए
- आवेदन किया जा चुका है. भारत के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है.
इंटरनेशनल वुमंस डे की ख़ास तैयारी
- आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एयर इण्डिया ने ख़ास फ्लाईट की तैयारी की है.
- डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर महिलाओं को भेजा जाएगा.
- इस फ्लाईट में पायलट,केबिन क्रू,चेक-इन, ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ और इंजीनियर स्टाफ में
- महिलाओं की तैनाती होगी. एयर इंडिया ने पहली बार ये
- उपलब्धि हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है.