भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 9 फरवरी से हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैच में टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए थे रहाणे हुए थे चोटिल-
- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए करुण नायर ने तिहरा शतक जमाया था.
- लेकिन फिर भी उनकी जगह अजिंक्य रहाने को टीम में शामिल किया गया.
- बता दें कि रहाणे को ऊँगली में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच से दूर रहना पड़ा था.
- जिसके कारन करुण नायर को टीम में शामिल किया गया था.
- इसका फयदा नायर ने बखूबी तरीके से उठाया.
- उन्होंने चेन्नई में खेलते हुए टेस्ट में तेहरा शतक जड़कर वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की.
- लेकिन अब रहाणे फिट है.
- रहाणे की वापसी को लेकर कप्तान विराट ने कहा कि रहाणे टेस्ट टीम के शानदार और मज़बूत बल्लेबाजी हैं.
- टीम इंडिया के कोच ने अनिल कुंबले ने कहा कि अजिंक्य रहाणे के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने मोहित अहलावत
यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश टेस्ट : अमित मिश्रा के स्थान पर कुलदीप यादव टीम में शामिल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ajinkya rahane
#Bangladesh
#bangladesh test
#coach anil kumble
#cricket
#five specialist bowler
#Hyderabad
#Hyderabad Test
#India
#INDIA vs BANGLADESH
#Indian Cricket Team
#Indian Team
#INJURY
#Karun Nair
#rahane replace karun
#sports
#sports news
#team xi
#test match
#triple centurion
#Virat Kohli
#भारत-बांग्लादेश टेस्ट
#राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम