Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

YSR कांग्रेस के पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

andhra-pradesh-five-ysrcp-mps-submit-their-resignations-from-lok-sabha

andhra-pradesh-five-ysrcp-mps-submit-their-resignations-from-lok-sabha

आंध्र प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही वाईएसआर कांग्रेस, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है. चंद्रबाबू नायडू की तेलगुदेशम पार्टी (तेदेपा) भी वाईएसआर कांग्रेस की इस मांग का समर्थन कर रही है. इसी कड़ी में वाईएसआर कांग्रेस के पांच लोकसभा सदस्यों ने स्पीकर सुमित्रा महाजन को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया.

आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिलवाने की है मांग:

आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग के मुद्दे पर वाईएसआर कांग्रेस के पांच लोकसभा सदस्यों ने स्पीकर सुमित्रा महाजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. पार्टी के पांच सांसदों- वारा प्रसाद राव वेलगापल्ली, वाई वी सुभा रेड्डी और पी वी मिधुन रेड्डी, वाईएस अविनाश रेड्डी और सदन में पार्टी के नेता एम राजमोहन रेड्डी ने इस्तीफा दिया है. इन सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष के चैम्बर में पहुंचकर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इनमें से एक त्यागपत्र में कहा गया है, ‘‘मैं तत्काल प्रभाव से अपनी सीट से इस्तीफा देता हूं.’’

इससे पहले वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘‘हम जो कहते हैं वो करते हैं. वाईएसआर कांग्रेस के सांसद आज इस्तीफा सौंप रहे हैं. एन चंद्रबाबू नायडू को चुनौती है कि वह तेदेपा सांसदों का इस्तीफा करवाएं और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की जायज मांग को लेकर राज्य के लोगों के साथ एकजुट होकर खड़े हों.’’

इन सांसदों ने कल संवाददाताओं से कहा था कि वे आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने में राजग सरकार की ‘नाकामी’ के विरोध में इस्तीफा दे रहे हैं.

इसके अलावा जगन मोहन रेड्डी ने ट्विट करके मांगे पूरी ना करने कर भूख हडताल पर बैठने की भी चेतावनी दी.

Related posts

शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में दर्ज होगी याचिका !

Shashank
8 years ago

CRPF saves the life of pregnant women when called for help on CRPF madadgaar.

Desk
4 years ago

10 दिसंबर के बाद यहाँ नहीं चल पायेंगे 500 के पुराने नोट!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version