प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और भारत के आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों को श्रधांजलि अर्पित की.हंदवाडा और हाजिन एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों को आज अंतिम विदाई दी गई. चार जवानों सहित एक अधिकारी इस हमले में शहीद हुए.
भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को नहीं छोड़ेंगे
- भारत के आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने इस हमले पर काफी कड़ा रुख अपनाया.
- आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों पर काफी पथराव हुआ था.
- बिपिन रावत ने कहा ऑपरेशन में बाधा पहुंचाने वाले लोग आतंकवादी का दर्जा पायेंगें.
- पाकिस्तान का साथ देने वाले कई लोग हमारी नजर में हैं.
- ISIS के झंडे लहराकर पाकिस्तान का साथ देने वाले लोगों को नहीं बक्शा जाएगा.
- ऐसे लोगों को देशद्रोही कहा जाएगा.
प्रधानमन्त्री द्वारा शहीदों को श्रधांजलि
- जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को
- प्रधानमन्त्री मोदी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
- एनकाउंटर में शहीद राइफलमैन रवि कुमार का आज अंतिम संस्कार किया गया.
- मंगलवार को कश्मीर में 2 अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई थी.
- इन सभी हमलों में चार जवान शहीद हुए थे और चार आतंकी मारे गए थे.
- इसके अलावा एक स्थानीय निवासी और आठ जवान घायल हुए थे.
- कुपवाड़ा में भारतीय सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी मार गिराए थे.
- दोनों हमलों में चार जवान सहित मेजर दहिया शहीद हुए थे.