भारतीय सेना को बोफोर्स घोटाले के तीन दशक बाद नई तोपें मिली है। सेना के लिए बेहद जरूरी एम-777 (एम-ट्रिपल सेवन) तोपें अमेरिका से भारत पहुंच चुकी है। इन तोपों का राजस्थान के पोखरण स्थित फायरिंग रेंज में परीक्षण किया जा रहा है।
अमेरिका से दिल्ली पहुंची एम-777ः
- 80 के दशक के आखिर में स्वीडन से भारत को बोफोर्स तोप मिली थी।
- लेकिन करीब तीन दशक पहले बोफोर्स सौदे में हुई दलाली और घोटालों के बाद से भारतीय सेना को कोई तोप नहीं मिल पाई थी।
- लेकिन अब भारत बोफोर्स सौदे की काली छाया से बाहर निकल आया है।
- फॉरेन मिलिट्री सेल्स (एफएमएस) के तहत पिछले साल नवंबर में सरकार की अमेरिका से 2900 करोड़ की डील हुई थी।
- एम-777 (एम-ट्रिपल सेवन) तोपें अमेरिका से भारत के दिल्ली के एयरपोर्ट पहुंची।
- इसके बाद इन तोपों को परीक्षण के लिए राजस्थान के पोखरण स्थित फायरिंग रेंज में ले जाया गया।
- यहां दोनों एम-777 तोपों से गोलें दागकर टेस्ट किया जा रहा है।
- हालांकि इन तोपों के सभी परीक्षण पहले ही पूरे हो चुके है।
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में शुरू हुई जीएसटी परिषद की बैठक!
यह भी पढ़ें: पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक!