वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार द्वारा काले धन के खिलाफ उठाये गए कदम पर एक बयान दिया है. जिसके तहत उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा उठाया गया हर एक कदम देश हित के लिए है व पूरी तरह पारदर्शी है.
कालेधन व भ्रष्टाचार के बीच है पूर्ण रूपेंण स्पष्टता :
- अपने एक बयान में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार द्वारा उठाये गए कदम को पारदर्शी बताया है.
- यही नहीं उन्होंने कहा कि यह कदम कालेधन व भ्रष्टाचार के बीच एक उम्मीद की किरण है.
- उन्होंने अपने इस बयान में कहा कि कालेधन पर बनाए गए नियम जनता के हित में है.
- यही नहीं उन्होए कहा कि यह कदम जल्द ही देश को आर्थिक रूप से मज़बूत करेगा.
- कालाधन नियम भारत से बाहर अवैध संपत्ति के साथ निपटने के लिए बनाया गया है.
- इसके अलावा अपने बयान में उन्होंने GST पर भी बयान दिया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि यह बिल एक तरफ अप्रत्यक्ष कर प्रशासन बनाएगा.
- साथ ही कर चोरी की जाँच भी करेगा.
- नोटबंदी पर अपने बयान में उन्होंने कहा कि दर्द और परेशानियों का समय ख़त्म होने वाला है.
यह भी पढ़ें : लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजाल साफ़ सफाई का मुआयना करने दिल्ली साकेत ड्राइव पहुंचें!