आज पांच विधानसभा चुनावों में पंजाब और गोवा में मतदान चल रहे हैं.गोवा की 40 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुए.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर सुबह तडके ही पोलिंग बूथ पहुँच गए.अपना मतदान देने के बाद उन्होंने अपने विचार प्रकट किये.
लोगों में वोटिंग उत्साह देखने लायक
- गोवा में आज सुबह सात बजे से ही लोग लाइन में खड़े नजर आये.
- रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने 8.15 मिनट पर अपना मतदान डाला.
- बाहर आकर उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त की
- उन्होंने कहा लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता और उत्साह है.
- ये अच्छी बात है की लोग अपना मत अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
- गोवा में हमेशा लोगों के बीच वोटिंग को लेकर जागरूकता रही है.
- आज सुबह लगभग आठ बजे रक्षा मंत्री ने
- चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में अपनी पर्ची दी.
उच्च वोटिंग प्रतिशत की उम्मीद
- रक्षा मंत्री पर्रीकर बोले इस बार चुनावों का प्रतिशत ज्यादा हो.
- मैं इस बात की उम्मीद करता हूँ 85 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो.
- साथ ही पर्रीकर ने इन चुनावों में भाजपा की जीत का दावा भी किया है.
- पर्रीकर बोले भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
- इस बार का गोवा विधानसभा चुनाव बेहद टक्कर का होगा.
- पांच पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री इन चुनावों की प्रतिस्पर्धा में होंगें.
- अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो
- दक्षिणी गोवा के 131 उम्मीदवार,उत्तरी गोवा से 119 उम्मीदवार
- इन चुनावों में भाग ले रहे हैं.11 मार्च को इन चुनावों का परिणाम आएगा.