हाल ही में भारत सरकार ने देश में नोटबंदी का दौर चलाया हुआ है. जिसके बाद आम आदमी को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आरबीआई ने जनता के लिए 12 सहूलियतों कि घोषणा की है.
नोटबंदी की चोट से हताहत है जनता :
- हाल ही में देश में नोट्बंदी का दौर चल रहा है जिसने देश की जनता को खासा परेशान कर रखा है.
- जनता जिसमे आम लोग कि संख्या ज्यादा है बैंकों के बाहर घंटो खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है.
- देश का कोई भी बैंक या ATM इस समय खाली नहीं दिख रहा है.
- केवल यही नहीं जाने कितने इस लाइनों में लगकर बीमार पड़ चुके है या अपनी जान गवां बैठे है.
- ऐसी स्थिति में आम आदमी को सहूलियत पहुँचाने के लिए रिज़र्व बैंक ने कुछ निर्देश दिए हैं.
क्या हैं यह 12 सुविधायें :
- रिजर्व बैंक के अनुसार वह एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाएगा जो लोगों को सहूलियत पहुंचाएगी.
- आरबीआई के अनुसार ग्रामीण इलाकों में कैश की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी.
- यही नही देश भर में माइक्रो एटीएम की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
- एटीएम की ही तर्ज पर यह माइक्रो एटीएम काम करेंगे.
- इसके अलावा बैंकों, ऐटीएम व डाकघरों में कैश की संख्या बढ़ायी जाएगी.
- इसके साथ ही बैंक की कैश सीमा भी बढ़ाई जाएगी.
- रिज़र्व बैंक के अनुसार कल से एटीएम से निकलेंगे 2000 के नोट.
- इसके अलावा बैंक से हफ्ते में 24 हजार रूपये निकाले जा सकते हैं.
- यही नहीं 500 व 1000 के नोटों की एक्सचेंज की सीमा 4500 की गई.
- इसके साथ ही बैंकों में दिव्यांगो व बुजुर्गों के लिए होगी अलग लाइन.
- साथ ही पेंशनर्स 15 जनवरी तक दे सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट.
- एक एहम फैसले के तहत जरूरी सेवाओं के लिए अभी पुराने नोट चलेंगे.