यह युवक ATM के ऑनलाइन सिस्टम को हैक करके उससे पासवर्ड क्रैक करके लाखों रुपए निकाल लेता है। ATM को तोड़कर या फिर किसी का कार्ड बदलकर रुपए निकालने की घटनाएं तो बहुत हुई हैं, लेकिन चोरी का ये हाईटेक तरीका इस युवक के पास है जिसने ना जाने अबतक कितने एटीएम मशीनों से पैसे चोरी किये हैं।
बैंक और पुलिस ने जब मामले की जांच की तो देखा कि एक युवक ATM के भीतर आकर IPAD को मशीन से जोड़ता है औऱ सर्वर को हैक करके लाखों रुपए निकाल लेता है।ऐसी घटना पहली बार सामने आई है।
दो दिन पहले इसी तरीके से इस चोर ने दतिया में SBI के ATM से 2 लाख रुपए निकाले थे। इसकी जानकारी ब्रांच बैठे मैनेजर को लग गई और मैनेजर तुरंत ATM तक पहुंचकर देखा तो एक युवक अंदर दनादन रुपए निकाल रहा था और उसके दो साथी कार स्टार्ट करके बाहर खड़े हुए थे। मैनेजर को देखकर कार वाले साथी भाग खड़े हुए, लेकिन ATM के अंदर वाला युवक भागने में असफल रहा और वह पकड़ गया। इसका नाम सकुरुद्दीन था।
हरियाणा के पलवल निवासी सकुरुद्दीन ने हाईटेक तरीके से पहले ATM को हैक करने के बाद पासवर्ड हासिल करके लाखों रुपए निकाल लिए। तीन महीने में इस गिरोह ने लाखों रूपये पर हाथ साफ कर दिए।
IT एक्सपर्ट्स भी हैं चोरी के इस तरीके से हैरान:
ATM के सर्वर सिस्टम में इस प्रकार से हैकिंग करके लाखों रुपए निकालने से आईटी एक्सपर्ट्स के साथ पुलिस के साइबर विशेषज्ञ भी हैरत में हैं। इतने शातिर होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर बैंक का सर्वर इनकी पहुंच में था और मिनटों में ये लोग किसी भी ATM मशीन से IPAD कनेक्ट करके उसके पासवर्ड हासिल कर लेते हैं और चोरी की घटना को कुछ पलों में अंजाम देकर आसानी से निकल जाते थे।
कुछ साइबर एक्सपर्ट्स को संदेह है कि इसमें बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत भी हो सकती है क्योंकि गिरोह जिस तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था उनमें से कोई ना कोई सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट जरूर रहा होगा और उसको अन्य मदद भी मिल रही होगी।