कांग्रेस ने कर्नाटक के मंत्री के आवास और एक निजी रिसॉर्ट पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद भाजपा पर ‘बदले की राजनीति’ करने का आरोप लगाया। आयकर अधिकारियों ने बुधवार तड़के कर्नाटक के बिजली मंत्री डी.के. शिवकुमार के आधिकारिक आवास और ईगल्टन गोल्फ रिसॉर्ट पर छापेमारी की, जिसमें गुजरात के विधायकों को 30 जुलाई से रखा गया था।
कांग्रेस ने की भाजपा की निंदा-
- कर्नाटक में आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर राज्यसभा में खूब हंगामा हुआ।
- कांग्रेस ने इस छापेमारी को भाजपा की साजिश बताया।
- इतना ही नहीं, कांग्रेसियों ने वेल में जाकर नारेबाजी भी की।
बीजेपी ने की ‘बदले की राजनीति’-
- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे बीजेपी की ‘बदले की राजनीति’ बताया।
- उन्होंने कहा, ‘ जब चुनाव हो रहे हों, तब उनके परिसरों पर छापेमारी सही नहीं है।’
राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी कर रही साजिश-
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा की निंदा की।
- उन्होंने कहा कि गुजरात से राज्यसभा सीट जीतने के लिए यह भाजपा की बेहद गंदी चाल है।
- सुरजेवाला ने कहा कि इससे पहले गुजरात के कांग्रेस विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश की गई।
- आगे उन्होंने कहा कि जब सब कुछ नाकाम हो गया, तो भाजपा सरकार अब कांग्रेस पर आयकर की छापेमारी करवा रही है।
- कांग्रेस विधायक एन. रवि के घर पर भी छापेमारी की जा रही है।
कर्नाटक IT रेड पर राज्य सभा में बोले जेटली-
- राज्य सभा में इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
- कांग्रेस के आनंद शर्मा ने छापे की टाइमिंग पर सवाल खड़े किया।
- अरुण जेटली ने बताया कि जिस रिजॉर्ट में विधायक रुके हैं, वहां छापा नहीं पड़ा।
- उन्होंने बताया कि मंत्री से पूछताछ की जा रही है।
- आगे उन्होंने बताया कि एक मंत्री के अलावा अन्य किसी भी विधायक की तलाशी नहीं ली गई है।
मंत्री के घर और रिसॉर्ट पर छापेमारी-
- आयकर विभाग ने कर्नाटक के बिजली मंत्री डी.के. शिवकुमार के आवास और एक निजी रिसॉर्ट पर छापेमारी की।
- कांग्रेस के विधायक एन.रवि के घर पर भी छापेमारी की।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक IT रेड पर बोले जेटली, MLA’s के लिए नहीं था छापा!
यह भी पढ़ें: कर्नाटक : मंत्री के आवास और रिसॉर्ट पर IT की छापेमारी!