Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

नितिन यादव: जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी!

[nextpage title=”नितिन” ]

जम्मू कश्मीर के बारामूला में रविवार रात हुए आतंकी हमले में शहीद बीएसएफ के जवान नितिन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव में किया गया. इटावा के रहने वाले नितिन बारामुला हमले के दौरान घायल हुए थे. जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया था.

आतंकियों का मुकाबला करते हुए शहीद हो गए नितिन के घर में इन दिनों मातम का माहौल है. अपने सबसे छोटे बेटे के न रहने की खबर ने पिता को बेसुध कर दिया है और परिवार के हर शख्स का इससे रो रोकर बुरा हाल है.

उनके पिता और परिवार को अपने बेटे की शहादत पर गर्व है लेकिन फिर भी एक बाप होने के नाते अपने बेटे की शहादत पर आंसू नही रोक पाए. पूरा देश नितिन की बहादुरी की बातें कर रहा है.

नितिन का पार्थिव शरीर जब गाँव में लाया गया तो चारों तरफ मातम पसरा था. भारत माता की जय के नारों के बीच सभी की ऑंखें नम थीं.

वीडियो – नितिन को सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई:

[/nextpage]

[nextpage title=”नितिन” ]

लेकिन देश उनकी बहादुरी को कैसे भूल सकता है जिन्होंने आतंकियों को कैंप में अंदर घुसने नही दिया. आतंकी जब बारामुला में 46 राष्ट्रीय राइफल के कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे तब नितिन और उनके साथ वरुन ने मोर्चा संभाला. इन दोनों जवानों ने बंकर से बाहर निकलकर आतंकियों पर फायरिंग शुरू कर दिया.

आतंकियों के कैंप में घुसने के मंसूबे को देखकर वरून और नितिन दनादन गोलियों की बौछार करने लगे. आतंकी जब कैंप में दाखिल होने में कामयाब नही हो सके तब उन्होंने ग्रेनेड से हमला कर दिया.

इस हमले में नितिन और वरून दोनों घायल हो गए लेकिन गोलियां चलाते रहे. इस अदम्य साहस और बहादुरी के वजह से आतंकी कैंप में दाखिल नही हो पाए.

नितिन बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उनके शरीर से रक्त बहुत ज्यादा बह चुका था. हॉस्पिटल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया. देश की रक्षा करते हुए एक और वीर सपूत देश के लिए कुर्बानी लेकर देशवासियों को महफूज कर गया.

[/nextpage]

Related posts

स्पेशलः इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव में निहित ”अप दीपो भव”!

Rupesh Rawat
8 years ago

कोर्ट के बाद अब जनता की शरण में जाने को तैयार कांग्रेस।

Rupesh Rawat
8 years ago

आप विधायक अमानतुल्ला खान पार्टी से बाहर, कुमार विश्वास बने राजस्थान के प्रभारी!

Namita
7 years ago
Exit mobile version