बिहार के भागलपुर में करोड़ों रुपये की लागत से बना बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना के उद्घाटन से पहले ही बांध की दीवार टूट जाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। वहीं, 40 साल से बन रही इस परियोजना के तहत बांध के उद्घाटन के पूर्व ही टूट जाने को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें… तस्वीरें: डिम्पल के जलवे के आगे बॉलीवुड हसीनाओं का ग्लैमर पड़ा फेल
उद्घाटन से पहले ही टूटा बांध का दीवार :
- बिहार और झारखंड में किसानों के लिए सिंचाई के पानी की व्यवस्था करने के लिए भागलपुर जिले में बांध बना है।
- बटेश्वर स्थान में गंगा नदी पर 389.31 करोड़ रुपये की लागत से इस बांध को तैयार किया गया है।
- उद्घाटन के पूर्व इस परियोजना की मंगलवार को जांच की जा रही थी।
- इस दौरान पानी के अत्यधिक दबाव के कारण बांध (कैनाल) की एक दीवार टूट गई।
- अब इसकी मरम्मत का कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें… यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के अन्दर मिली सुरंग
कार्यक्रम हुआ स्थगित :
- गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को भागलपुर जाने वाले थे।
- जहां उन्हें करीब 40 साल बाद पूरा हुए बहुप्रतीक्षित बटेश्वर स्थान पंप नहर परियोजना का उद्घाटन करना था।
- बांध टूट जाने के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें… पाक सीमा के पास बीएसएफ ने 2 तस्कर मार गिराए
विपक्ष ने साधा निशाना :
- इधर, परियोजना के उद्घाटन के पूर्व ही बांध टूट जाने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने निशाना साधा।
- तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को ट्वीट कर कहा जल संसाधन विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा है।
- मुख्यमंत्री जी, इस विभाग के भ्रष्टाचार पर ना जाने क्यों चुप रहते हैं?
- उल्लेखनीय है कि बिहार में जल संसाधन मंत्री ललन सिंह हैं, जो नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें… मप्र में खुले में शौच करना पड़ा महंगा, लगा 75 हजार रुपये का जुर्माना
40 साल पहले हुआ इस योजना पर काम प्रारंभ :
- करीब 40 साल पूर्व इस योजना पर काम प्रारंभ किया गया था।
- इस योजना के शुरू हो जाने से भागलपुर में 18,620 हेक्टेयर तथा झारखंड के गोड्डा जिला की 4,038 हेक्टयर भूमि सिंचित होगी।
- इस योजना पर अब तक 828 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री नीतीश जी द्वारा उद्घघाटन के 18 घंटे पहले ही 828 करोड़ की राशि से बना बाँध नीतीश जी के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।ईमानदार है जी? pic.twitter.com/EU9HCfc9Wt
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 20, 2017
That's the national introduction of CM Nitish Ji's Zero tolerance policy on corruption. Where is morality? https://t.co/D9NBOjzrjI
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 20, 2017
828 Crores? The claimant of honesty, morality & transparency is on chair for past 12 years. https://t.co/rOAobaF7SR
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 20, 2017
यह भी पढ़ें… सीशोर चिटफंड घोटाले में बीजद विधायक गिरफ्तार