Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

महासंग्राम: वर्चस्व की जंग में सोमवार होगा फैसले का दिन!

समाजवादी पार्टी की रार अब सड़कों पर आ गई है. रविवार को लेटर बम ने ऐसा तहलका मचाया कि इसकी जद में आये शिवपाल और रामगोपाल (mulayan singh) सहित 8 मंत्री लोगों को अपने पद से हाथ धोना पड़ गया.

बेटे के बगावती तेवर से हैरान मुलायम (mulayan singh):

मुख्यमत्री अखिलेश यादव दिन भर अपने सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर रहे. सुबह विधायकों के साथ एक बैठक भी किये. अखिलेश ने बता दिया कि वह अपने सियासी जीवन का फैसला कर चुके है. चाचा शिवपाल समेत चार मत्रियो की बर्खास्तगी की सूचना देने के बाद उन्होने बैठक शुरु की. जिसका युवा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। एक घंटा बैठक चली जिसमे पिता मुलायम के प्रति आस्था जाहिर करते हुये अखिलेश ने कहा कि वह सही औऱ गलत की लडाई लड रहे है औऱ फसाद की जड अमर सिंह है. अखिलेश समर्थकों ने अमर सिंह के खिलाफ नारे लगाए उनका पोस्टर जलाया और उन्हें दलाल तक कह डाला।

शिवपाल ने भी दिखाई अपनी ताकत:

शिवपाल की बर्खास्तगी के बाद समाजवादी पार्टी में सुनामी आ चुकी थी. मुलायम सिंह यादव को समझ नही आ रहा था कि ये सब क्या होने लगा. उन्होंने सोमवार के दिन प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को एक बैठक में बुला लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार का दिन समाजवादी पार्टी के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन साबित होने वाला है. अखिलेश द्वारा बर्खास्त किये जाने के बाद शिवपाल ने तुरंत रामगोपाल यादव को निशाने पर लेते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। यही नही उन्हें बीजेपी का एजेंट बताते हुए शिवपाल ने कहा कि ये पार्टी को तोड़ना चाहते हैं और इसके लिए काफी समय के षङयंत्र रच रहे थे.

अंतिम फैसला लेंगे मुलायम:

Related posts

Chinese helicopter sighted in Indian airspace

Anil Tiwari
7 years ago

दोषियों के चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध की याचिका पर EC को फटकार!

Namita
7 years ago

ध्वनी प्रदूषण के मामले में राजधानी दिल्ली का है विश्व में 5वाँ स्थान!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version