पटना में ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली शुरू हो गई है। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेता शरद यादव ने मंच साझा किया। बता दें कि यह रैली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ की जा रही है।
राजग के खिलाफ राजद का हल्ला बोल-
- बिहार की सत्ता से बाहर होने के बाद राजद ने राजग के खिलाफ पटना में ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली कर रहा है।
- इसे सफल बनाने में राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
- इस रैली में विपक्ष की एकता देखने को मिली।
- ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली में मंच पर लालू प्रसाद यादव और शरद यादव एक हुए।
- दोनों नेताओं ने गले लग कर एक-दूसरे का अभिवादन किया।
- जेडीयू ने कहा है कि अगर शरद यादव रैली में जाएंगे तो उन्हें पार्टी से अलग समझा जाएगा।
- इस बीच खबर है कि जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने बयान दिया कि शाम तक शरद यादव की छुट्टी हो जाएगी।
विपक्ष हुआ एकजुट-
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद भी रैली में हिस्सा लेने पहुंचे।
- इस रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे हैं।
- मंच पर लालू यादव और अखिलेश यादव साथ-साथ बैठे।
- इस दौरान अखिलेश रैली को संबोधित भी करेंगे।
- रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का रिकॉर्डेड भाषण चलेगा।
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रैली में मौजूद रहेंगी।
- बसपा सुप्रीमो मायावती निजी कारणों से रैली में शामिल नही हुई।
यह भी पढ़ें: बिहार : राजद कार्यकर्ताओं ने स्टेनगन से की फायरिंग
यह भी पढ़ें: 27 अगस्त की रैली के बाद इस जिले में ‘जाएँगे’ अखिलेश!