बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कथित रूप से प्रेम विवाह से नाराज एक परिवार ने दूसरे परिवार के चार लोगों को गोली मार दी। इस घटना में पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक की दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
ऑनर किलिंग-
- मुबारकपुर गांव निवासी कमला चौधरी के घर पर छह से सात की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
- पुलिस के अनुसार, इस घटना में कमला चौधरी और उनकी पत्नी शांति देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
- जबकि उनकी दो बेटियां सुष्मिता और किरण गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
- किरण का कुछ ही महीने पहले विवाह हुआ था।
- घायलों को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।
- मोहनिया के थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।
- उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक कमला चौधरी के बेटे का पास के इलाके में रहने वाले अरविंद सिंह की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग था।
- तीन माह पूर्व लड़का अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया और न्यायालय में जाकर शादी कर ली।
- मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस घटना से नाराज अरविंद सिंह और उसके परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
- थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
- दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
असलहे के बल पर बोरिंग मिस्त्री व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर लूट!
बेटी को प्रेमी के साथ देख पिता ने खोया आपा कर दी दोनों की हत्या!
नीतीश कटारा हत्याकांड के तीनों दोषियों की सजा SC ने 5 साल कम की