प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को हिमांचल प्रदेश के मंडी जिले के दौरे पर जायेंगे, पीएम मोदी वहां विद्युत् परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
तीन जल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे पीएम:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को हिमांचल प्रदेश मंडी के दौरे पर जायेंगे।
- पीएम मोदी वहां तीन बड़ी जल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
- इसके साथ ही पीएम पड्डल मैदान से परिवर्तन रैली को भी संबोधित करेंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव के तहत पीएम का अहम दौरा:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को हिमांचल प्रदेश के दौरे पर हैं।
- जहाँ पीएम तीन जल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
- प्रधानमंत्री का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है।
- पड्डल में आयोजित रैली को भाजपा ने राजनीतिक परिवर्तन रैली का नाम दिया है।
- पीएम के इस दौरे से राज्य के चुनावी समीकरण बदलने की उम्मीद की जा रही है।
- वहीँ पीएम मोदी के एक दिवसीय दौरे को लेकर प्रदेश के लोगों में भी कई उम्मीदें हैं।
- कार्यक्रम में लेह रेललाइन की घोषणा को लेकर भी प्रदेश के लोगों में काफी उत्साह है।
बतौर प्रधानमंत्री हिमांचल का पहला दौरा:
- पीएम नरेन्द्र मोदी का बतौर प्रधानमंत्री हिमांचल प्रदेश का यह पहला दौरा है।
- मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
- कार्यक्रम में पीएम के साथ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी मंडी के बाद पंजाब के लुधियाना भी जायेंगे।